नकली नोट छापकर बाजार में चलाने वाली गैंग का पर्दाफाश, 05 आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  October 7, 2023 " 03:26 pm"

इंदौर : नकली नोट छापने वाली गैंग का पुलिस थाना अन्नपूर्णा ने पर्दाफाश करते हुए 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपी घर पर चार प्रिन्टर की मदद से नकली नोट छापते थे। आरोपियों के कब्जे से लगभग एक लाख 60 हजार रूपए के नकली नोट (500 के ), चार प्रिन्टर, लेमीनेशन मशीन, नोट स्केनर, प्रिंटिंग पेपर ( 50 लाख रुपए तक के नोट छापने के लिए), ढेरो केमिकल एंव लेटेन्ट इमेज प्रिन्टिग की सामग्री बरामद की गई।
मुख्य आरोपी के दो पहचान पत्र हैं। (दस्तावेजों में 2020 में उसकी मौत होना दर्शाया गया है।

ऐसे हुआ नकली नोट छापने वाली गैंग का खुलासा।

पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर दिनांक 06/10/23 को फरियादी गौरव पिता पुनमचंद जैन उम्र 35 साल निवासी 909 सुदामा नगर इंदौर ने थाना अन्नपूर्णा में नकली नोटों को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।उसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 507/2023 धारा 489 बी भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

इस सनसनीखेज मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपायुक्त जोन -04 द्वारा थाना प्रभारी अन्नपूर्णा संजु कामले के नेतृत्व मे तत्काल एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा बारीकी से जांच करते हुए इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया गया। नकली नोट छापने में लिप्त 05 आरोपियों को फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए व संदेह के आधार पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा गया।
पकड़े गए आरोपियों के नाम (1) गणेश चौहान उम्र 55 साल निवासी सुदामा नगर इंदौर (2) विक्रम नरेश उम्र 42 साल निवासी शिव रिजेन्सी शिव सिटी इंदौर (3) प्रयेस स्वामी निवासी पारसी मोहल्ला छावनी (4) राजेश बरबडे उम्र 36 साल निवासी पलास परिसर सिलिकॉन सिटी इंदौर और (5) प्रवीण सिह उम्र 34 साल निवासी पलाश परिसर सिलिकॉन सिटी इंदौर होना बताए गए।पूछताछ में आरोपियों द्वारा प्रिंटर आदि की मदद से नकली नोट छापने का जुर्म स्वीकार किया गया । पुछताछ जारी है।आरोपियों से और भी खुलासा होने की सम्भावना है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *