पुलिस आयुक्त प्रणाली के तहत इंदौर में की गई पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना, हिंगणकर बनाए गए एसीपी क्राइम

  
Last Updated:  December 29, 2021 " 12:46 am"

भोपाल : मप्र सरकार ने 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इंदौर व भोपाल में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की जाने के बाद अधिकारियों पदस्थापना इस फेरबदल के जरिए की गई है। राजेश हिंगणकर को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय, नगरीय पुलिस इंदौर बनाया गया है। इसीतरह राकेश गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक देहात इंदौर जोन के पद पर पदस्थ किया गया है। डीसीपी, इंदौर जोन तीन व चार महेशचंद्र जैन को डीसीपी ट्रैफिक पदस्थ किया गया है।
पीटीएस एसपी, इंदौर निमिष अग्रवाल को डीसीपी अपराध, इंदौर शहर बनाया गया है। राजेश कुमार सिंह डीसीपी जोन 4 इंदौर बनाए गए हैं। विनीत कपूर डीसीपी मुख्यालय, इंदौर पदस्थ किए गए हैं। धर्मेंद्र सिंह भदौरिया को डीसीपी इंदौर जोन 3 बनाए गए हैं। भगवत सिंह बिरदे को एसपी देहात जिला इंदौर बनाया गया है। संपत उपाध्याय डीसीपी जोन 2 पदस्थ किए गए हैं। अभी तक डीसीपी इंदौर जोन 1 और 2 का पदभार संभाले आशुतोष बागरी को 17वी वाहिनी, विस् बल, भिंड भेजे गए हैं। रजत सकलेचा गुना से डीसीपी इंदौर आसूचना व सुरक्षा पदस्थ किए गए हैं। अमित तोलानी 17 वी वाहिनी भिंड को डीसीपी इंदौर जोन 1 बनाया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *