नकली नोट छापने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

  
Last Updated:  May 6, 2023 " 05:58 pm"

इंदौर : नकली नोट छापने का कारोबार करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया है। जिला मीडिया सेल प्रभारी अभिषेक जैन, ने बताया कि दिनांक 03.05.2023 को न्यायालय चतुर्थ अपर सत्र न्यायालय श्रीमान जयदीप सिंह, इन्दौर (मध्य प्रदेश), ने थाना अपराध शाखा, जिला इन्दौर के अपराध क्रमांक 14/2021 में निर्णय पारित करते हुए आरोपी राजरतन, उम्र 26 वर्ष, निवासी – आजाद नगर, इंदौर को धारा 489-(A, B) भा.दं.सं. में आजीवन कारावास, धारा 489(C) भा.दं.सं. में 7 वर्ष का सश्रम कारावास और कुल 3000 रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक हेमन्त राठौर द्वारा की गई।

ये था पूरा मामला।

दिनांक 09.06.2021 को थाना क्राइम ब्रांच, इंदौर के उप निरीक्षक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजरतन तायडे़, निवासी आजाद नगर, इंदौर नकली नोट छापने का कारोबार कर रहा है। 100, 500 व 2000 रुपये के नकली नोट सुबह 11:30 से 12 बजे के आसपास जामुनी रंग टी.व्ही.एस. रेडियॉन मोटर साईकिल क्रमांक एम.पी.-09 व्ही. एम. 5338 से राजकुमार सब्जी मण्डी में गणेश मंदिर के पास काले रंग के स्कूल बैग में नकली नोटों का बंडल लेकर आने वाला है। मुखबिर की सूचना को रोजनामचा में इंद्राज किया गया, एवं बताए स्थल पर पहुँचे, तो करीब दस मिनट इंतजार करने के बाद मुखबिर द्वारा बताए हुलिये का व्यक्ति भंडारी ब्रिज की तरफ से जामुनी रंग की मोटर साईकिल से आया और कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद अपनी पेंट की जेब से रुपयों को निकालकर देखने लगा, जिसे हमराह बल की सहायता से घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसका नाम व पता पूछने पर राजरतन निवासी आजाद नगर, इंदौर बताया गया। उक्त व्यक्ति तलाशी लेने पर उसकी पेंट की बायीं तरफ की जेब से 100 रुपये के नकली नोटों का एक बंडल प्रत्येक नोट एक ही सीरीज का था, जो 10,000/- रुपये के थे तथा उसकी पीठ पर टंगे हुये बैग की तलाशी लेने पर उसमें 100 रुपये के नकली नोटों के दो बंडल जो11400/- रुपये थे और एक ही सीरीज के नंबर के थे। 500 रुपये के नकली नोटों के तीन बंडल, जिनमें प्रत्येक नोट पर एक ही सीरीज के नंबर थे, जो कुल 79,500/- रुपये कीमत के थे। 2000 रुपये के नोटों के तीन बंडल, जो कुल 1,26,000 रुपए कीमत के होकर प्रत्येक नोट पर एक ही सीरीज के नंबर थे। इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल 2,53,100/- रुपये बरामद हुए। एक मोटर साईकिल क्रमांक एम.पी. 09 व्ही. एम.5338 और काले रंग का लेपटॉप बैग भी जब्त किया जाकर, उक्त आरोपी के विरुद्ध आरक्षी केन्द्र क्राइम ब्रांच इंदौर अपराध क्रमांक 14/2021, अंतर्गत धारा 489-क, 489-ख, 489-ग, 489-ध एवं 489-ई भा.दं.सं. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिस पर से अभियुक्त को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *