राजेंद्र नगर में मनाया जा रहा दत्त जयंती महोत्सव

  
Last Updated:  December 1, 2022 " 08:08 pm"

इंदौर : आध्यात्मिक साधना मंडल, तरुण मंच, महाराष्ट्र समाज,राजेंद्र नगर, श्री सिद्धि विनायक गणपति मंदिर धनवंतरी नगर एवम् राजेंद्र नगर क्षेत्र की समस्त धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से त्रिगुणात्मक, त्रिमूर्ति, अनुसूया नंदन,अत्रि सुता भगवान श्री दत्तात्रय के जन्मोत्सव पर्व पर सात दिवसीय भव्य उत्सव का आयोजन राजेंद्र नगर स्थित श्री राम मंदिर में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रतिदिन धार्मिक, आध्यात्मिक , भक्ति संगीत और कीर्तन प्रवचन के आयोजन रखे गए हैं। दत्त जयंती उत्सव के दिन अर्थात 7 दिसंबर, बुधवार को श्री दत्त पादुका और गुरु चरित्र ग्रंथ की भव्य पालकी यात्रा भी क्षेत्र में निकाली जाएगी ।

उत्सव की शुरुआत 1 दिसंबर, गुरुवार सुबह 9 बजे गुरुचरित्र ग्रंथ के पारायण से हुई। पारायण 7 दिसंबर तक प्रतिदिन श्री लोले गुरुजी द्वारा किया जाएगा । 2 दिसंबर शुक्रवार को शाम 7 बजे से श्री राम भजनी मंडल,स्वराली भजनी मंडल, श्रीमती वैशाली फड़के, विजय सुपेकर, सुनील कोटेवाले और सार्थक संगमनेरकर द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 3 दिसंबर , शनिवार को श्री गीता जयंती निमित्त सामूहिक गीता पाठ शाम 5 बजे से होगा । 4 दिसंबर , रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक “दिगंबरा दिगम्बरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा” महामंत्र का अखंड जाप होगा । इसी दिन शाम 7.30 बजे से इंदौर की ख्यात गायिका वैशाली बकोरे अपने शिष्यों के साथ “संत स्वर” कार्यक्रम में हिंदी व मराठी भक्ति गीत, अभंग और भजनों की प्रस्तुति देंगी। 5 दिसंबर सोमवार को “पाश्चात्य सभ्यता का अंधानुकरण,भारतीय सभ्यता का पतन , दोषी कौन” विषय पर परिसंवाद होगा जिसमें देवी अहिल्या वि वि की जनसंचार विभाग की प्रमुख सोनाली नरगुंदे, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मंजूषा जोहरी, शिक्षिका एवम प्रसिद्ध सूत्र संचालक सुगंधा बेहरे , पार्षद प्रशांत बडवे विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे । सूत्र संचालन देवी अ वि वि की युवा डिबेटर चित्रा गंधे करेगी। 6 दिसंबर, मंगलवार को प्रवचनकार तथा इंदौर विकास प्राधिकरण में मुख्य नगर नियोजक के पद पर पदस्थ श्रीमती रत्ना बोचरे का प्रवचन होगा। आप “शक्ति, भक्ति और माधुर्य की सरिता मां आदि शक्ति नारायणी” विषय पर प्रवचन देंगी। 7 दिसंबर बुधवार को दत्त जयंती के दिन सुबह 7 बजे श्री राम मंदिर से भगवान दत्तात्रय और गुरुचरित्र ग्रंथ की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी जिसमे इंदौर शहर के प्रमुख संतगण भी शामिल होंगे। इसी दिन शाम 5 बजे से दत्त जन्म का कीर्तन होगा जिसे युवा कीर्तनकार ऐवज भांडारे प्रस्तुत करेंगे । शाम 6.15 बजे दत्त जन्म, महाआरती और प्रसाद वितरण होगा । इस दिन सदगुरु अण्णा महाराज के आदेशानुसार शाम को प्रत्येक घरों में 11 दीपक लगाएं जाएंगे और मंदिरों में भी दीप प्रज्वलित होंगे ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *