नगरीय निकाय चुनाव में पहले से अधिक सीटें जीतने पर फोकस करें बीजेपी नेता व कार्यकर्ता-मुरलीधर राव

  
Last Updated:  January 31, 2021 " 04:48 am"

इंदौर : खजराना गणेश मंदिर से भाजपा कार्यालय पहुंचे प्रदेश प्रभारी राव ने सांसद, विधायक, नगर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा अध्यक्ष और पार्षदों के साथ परिचय बैठक की।
बैठक में श्री राव ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। यह किसी खानदान या परिवार की पार्टी नहीं है। हमारा लक्ष्य जीत दर्ज करना है। उन्होंने अनुपस्थित रहे विधायकों, पार्षदों को लेकर नाराजगी जताई। श्री राव ने बैठक में नगरीय निकाय चुनाव पर फोकस करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी को इतना मजबूत बनाए की आनेवाले कई वर्षों तक कोई अन्य पार्टी उसके आसपास भी फटक नहीं सके। उन्होंने पार्षद टिकट के दावेदारों से कहा कि टिकट किसी एक को ही मिलेगा, जिन्हें नहीं मिले वे निराश न हों। पार्टी हर कार्यकर्ता को उसकी योग्यता के अनुसार जिम्मेदारी देती है।प्रदेश प्रभारी राव ने कमजोर वार्डों में ज्यादा मेहनत करने और अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर कमल खिलाने का भी आव्हान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन के लिए प्रक्रिया तय की जाएगी। इस बार निगम चुनाव में पहले से ज्यादा सीटें जीतने पर भी राव ने बल दिया।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन कमल बाघेला ने किया एवं आभार घनश्याम शेर ने माना।
बैठक में प्रमुख रूप से केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, विधायक महेन्द्र हार्डिया, मालिनी गौड़, कविता पाटीदार, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, घनश्याम शेर, कमल बाघेला, विष्णुप्रसाद शुक्ला, गुलाब ठाकुर, शैलजा मिश्रा, वीणा शर्मा, जयश्री जातेगांवकर, सविता पटेल, कमल वर्मा, मुकेश मंगल, देवकीनंदन तिवारी, मुकेश जरिया, अजयसिंह नरूका, पदमा भोजे, मनस्वी पाटीदार, सोगात मिश्रा, ज्योति तोमर, भारत पारख, भगवानसिंह चौहान, विनीता धर्म, देवेन्द्रसिंह रावत, सरिता मंगवानी, कंचन गिदवानी, लता लडडा, नीता शर्मा, घनश्याम पोरवाल, मनोज पाल, संध्या यादव, वासुदेव पाटीदार सहित अन्य अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *