नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने बाबासाहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

  
Last Updated:  April 17, 2025 " 12:44 am"

इंदौर : बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने गीता भवन चौराहा स्थित बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की खुशी में मिठाई का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव,नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा,महापौर पुष्यमित्र भार्गव,विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, सूरज केरो, आलोक दुबे,डॉक्टर निशांत खरे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, गोपीकृष्ण नेमा, दीपक जैन टीनू, हरिनारायण यादव, घनश्याम शेर, मुकेश राजावत,अशोक अधिकारी, हरप्रीत बख्शी, राजेश शिरोडकर, भरत पारीख, अमर पेंढारकर,दिनेश वर्मा,अजय सिंह नरूका, रूपाली पेंढारकर,रितेश तिवारी, नितिन द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *