इंदौर : श्री साई एंटरप्राइजेज एवं सारथी संस्था के संयुक्त बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में नर्मदा नगर चौराहा पर स्थापित चलित ऑटोमेटिक क्लॉथ बेग एटीएम का उद्घाटन महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया। इस एटीएम का मुख्य लक्ष्य भारत के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ शहर इंदौर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त शहर बनाना है।
बता दें कि बीते 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में भारत को प्लास्टिक मुक्त देश बनाने का आह्वान किया था। इसी कड़ी में श्री साई एंटरप्राइजेज एवं सारथी एकीकृत संपोषित विकास समिति के प्रयास से यह चलित ऑटोमेटिक क्लॉथ बेग ए.टी.एम. स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से इंदौर के मुख्य बाज़ारों, सब्जी मंडियों एवं चौराहों पर आसानी में मात्र 10 रु में क्लॉथ बेग प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में श्री साई एंटरप्राइजेज की संचालिका नमिता शिंदे, सारथी संस्था के अध्यक्ष एवं कर्मचारी हेमंत शिंदे, राजपाल जाट, आयुष गर्ग, सुमित मोदी, रेशम वास्कले, नरेश अडानी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संगीता पाठक ने किया।