नवनिर्मित आई हॉस्पिटल और बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट का सीएम शिवराज ने किया लोकार्पण

  
Last Updated:  February 13, 2023 " 09:33 pm"

हमारी सरकार की प्राथमिकता लोक कल्याण: मुख्यमंत्री चौहान।

इंदौर पूरे मध्य भारत के लिए मेडिकल हब।

501.429 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण /भूमिपूजन।

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारी सरकार की प्राथमिकता लोक कल्याण है। वर्तमान में प्रदेश में विकास यात्रा का महायज्ञ चल रहा है, जिसमें विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है। इसके साथ ही जनता की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। दिव्यांग, अनाथ बच्चों, मरीजों, बुजुर्गों, दरिद्र नारायण की सेवा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को इंदौर प्रवास के दौरान इंदौर आई हॉस्पिटल एवं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कुल 501.429 करोड रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण/ भूमि पूजन भी किया।

इंदौर बन गया है प्रदेश का मेडिकल हब।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर पूरे मध्यप्रदेश का मेडिकल हब बन गया है। आज यहां जिस अस्पताल का शुभारंभ हो रहा है वह आंखों के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस है। मैंने भी यहां अपनी आंखों की जांच करवाई है, मेरी आंखें बिल्कुल ठीक हैं।यहां सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट की नि:शुल्क सुविधा प्राप्त होगी, जो गरीब मरीजों के लिए बड़ा वरदान है।

ब्रांड बन गया है इंदौर।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज इंदौर एक ब्रांड बन गया है। हाल ही में इंदौर के 244 करोड़ रुपए के ग्रीन बांड जारी किए गए थे, पहले ही दिन इसमें 661 करोड रुपए आ गए। यह जनता के विश्वास का प्रतीक है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर की टीम अदभुत है। यहां के जनप्रतिनिधि, दानवीर, डॉक्टर, जनता सभी आदर्श हैं। आज मैंने यहां डॉक्टर प्रकाश सतनाली और डॉ.राहुल भार्गव का सम्मान किया है। डॉक्टर भगवान के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं।

अनाथ बच्चों का भरण – पोषण सरकार कर रही।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोई भी बच्चा अनाथ नहीं है। जिनके मां बाप नहीं है, उनका भरण पोषण सरकार कर रही है। उन्हें 5 हजार रुपए मासिक सहायता, भोजन,स्कूल की फीस आदि सरकार द्वारा दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व में नि:शुल्क बोन मेरो ट्रांसप्लांट कराने वाले रोगी की माता किरण ठाकुर और खंडवा के शेख इमरान ने मध्यप्रदेश शासन का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और सांसद शंकर लालवानी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, नगर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और गौरव रणदिवे, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, एमजीएम कॉलेज के डीन एवं सीईओ डॉ. संजय दीक्षित उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने दी यह सौगातें।

मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर के एमजीएम चिकित्सा महाविद्यालय में 150 करोड़ रूपये लागत के 150 से 250 एम.बी.बी.एस. सीट्स की अधोसरंचना उन्नयन के तहत अकादमिक भवन, गर्ल्स एवं बॉयज होस्टल तथा महाराजा तुकोजीराव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के अतिरिक्त निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसी तरह महाराजा तुकोजीराव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में 450 बिस्तर के चिकित्सालय का निर्माण कार्य लागत 50 करोड़ रूपये, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आई हॉस्पिटल का निर्माण कार्य लागत 39.69 करोड़ रुपये, एम.जी.एम एलाइड हेल्थ साइंसेज माहसी का उन्नयन, 320 बिस्तर के होस्टल का निर्माण कार्य लागत 13.32 करोड़ रुपये, एमवाय चिकित्सालय में बर्न यूनिट का नवीनीकरण कार्य लागत 6.579 करोड रूपये, एमवाय चिकित्सालय के मरच्चूरी भवन का उन्नयन कार्य लागत 1.36 करोड़ रूपये, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बोन मेरो यूनिट की स्थापना कार्य लागत 1.24 करोड़ रूपये का लोकार्पण किया। इस तरह मुख्यमंत्री चौहान ने यहां कुल 276.049 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों को लोकार्पित किया।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने 33.14 करोड़ रूपये लागत की सेन्टर फॉर एक्सीलेंस मेंटल हॉस्पिटल के कुल 5 भवनों का शिलान्यास किया। प्रशासनिक भवन व ओ.पी.डी. 60 बिस्तर अस्पताल जिसमें 20 बेड बच्चों, 20 बुजुर्गो व 20 नशामुक्ति के लिए चिन्हित होंगे, एक 50 बिस्तर वाला हॉस्टल, एक 50 बिस्तर का गर्ल हॉस्टल एवं एक भोजनशाला का भी शिलान्यास किया।

इसके अलावा अन्य 192.24 करोड़ रूपये लागत के पीजी अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य प्रस्तावित है। प्रशासनिक स्वीकृति के बाद टेण्डर प्रक्रिया प्रचलन में हैं, जिसके तहत पैथोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री विभाग का निर्माण, न्यू बॉयज हॉस्टल (134 सिंगल बेडेड) G+4 न्यू हॉस्पिटल ब्लॉक 80 बेडेड, 6 मॉड्यूलर ओटी, इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, इमरजेंसी मेडिसिन, बायोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट ब्लॉक (G+2 ), 9 लैब का निर्माण, फिजियोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी विभाग (G+5) के लिए नया भवन, हरसोला इंदौर में मौजूदा ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र, फोरेंसिक मेडिसिन भवन के प्रथम तल पर अनुसंधान कक्ष, पुस्तकालय, सेमिनार हॉल का निर्माण, एक हजार सीट का सभागृह, ओल्ड किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल का नवीनीकरण, मौजूदा एमजीएम मेडिकल कॉलेज भवन इंदौर का नवीनीकरण एवं नए खेल परिसर का निर्माण कार्य किया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *