नवागत कलेक्टर मनीष सिंह ने ग्रहण किया पदभार, प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन करवाने के दिए निर्देश

  
Last Updated:  March 28, 2020 " 08:33 pm"

इंदौर : नवागत कलेक्टर मनीष सिंह ने शनिवार रात कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया। प्रदेश सरकार ने शनिवार को ही उन्हें इंदौर कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया था। इसके पूर्व वे मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के एमडी का कार्यभार संभाले हुए थे। इंदौर पहुंचने के बाद मनीष सिंह सबसे पहले खजराना मन्दिर पहुंचे और भगवान श्री गणेश का दर्शन- पूजन कर जिले में खुशहाली की प्रार्थना की। बाद में वे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।पदभार ग्रहण करते ही वे एक्शन मोड़ में आ गए। तुरत- फुरत अधिकारियों की बैठक बुलाकर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की। बैठक में एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी और महेंद्र जैन, जिला पंचायत की सीईओ नेहा मीणा, अपर कलेक्टर दिनेश जैन, पवन जैन, कीर्ति खुरासिया, कैलाश वानखेड़े और बीबीएस तोमर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नवागत कलेक्टर मनीष सिंह ने जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से धारा 144 के प्रतिबंधात्मक आदेश और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को लगातार सफाई व्यवस्था कराए जाने, कोरोना संदिग्धों की निगरानी करने, भर्ती मरीजों की चिकित्सा, चाय- नाश्ते और भोजन की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।आइसोलेशन और क्वारनटाइन सेंटरों पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी नवागत कलेक्टर मनीष सिंह ने दिए। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर भी कलेक्टर ने जोर दिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *