इंदौर : नई शिक्षा नीति में इस बात पर खास ध्यान दिया गया है कि नवी से बारहवीं तक के सभी बच्चे गर्मी की छुट्टियों में आवश्यक रूप से इंटर्नशिप करें। इस दिशा में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने आगे कदम बढ़ाते हुए रवींद्र नाट्य गृह में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद इंटर्नशिप प्रोग्राम लांच किया। इसके तहत इंदौर जिले के नवी से बारहवीं तक के बच्चों को विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों, उद्यमों,कार्यालयों में इंटर्नशिप से जोड़ा जाएगा। सांसद लालवानी ने बताया कि यह इंटर्नशिप प्रोग्राम नवी से बारहवीं तक के बच्चों और उद्योग एवं व्यवसायिक संस्थानों के बीच सेतु का काम करेगा। इस प्रोग्राम की लॉन्चिंग में उपस्थित कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंटर्नशिप के लिए जिले के नवी से 12वीं तक के सभी बच्चों और संस्थानों का पंजीयन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों में क्रिएटिविटी लाने के लिए शत प्रतिशत इंटर्नशिप जरूरी है। इससे बच्चों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मिलेगी तो वे दक्ष बनेंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए यह बड़ा सहयोग होगा इसलिए इंटरप्रेंनर्स इस कार्य में आगे आएं।
नवी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए सांसद इंटर्नशिप प्रोग्राम लॉंच
Last Updated: March 11, 2022 " 01:58 pm"
Facebook Comments