नशे के सौदागरों के 6 और साथी गिरफ्तार

  
Last Updated:  December 16, 2020 " 01:26 am"

इन्दौर : शहर में सुनियोजित तरीके से ड्रग्स युवाओं को देने वाली गैंग के 09 आरोपियों के थाना विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन योगेश देशमुख और पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर हरीनारायणचारी मिश्र ने पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) विजय खत्री के निर्देशन में एसआईटी का गठन किया था। अति. पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी और नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में एसआईटी टीम द्वारा गिरफ्तार 09 आरोपियो को ड्रग्स परिवहन, क्रय, विक्रय में सहायता करने वाले 06 अन्य साथी आरोपियो को भी गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है।

पूछताछ के बाद जुड़ती गई कड़ियाँ।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी सद्दाम पिता निजाम को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया था कि वह सागर जैन, धीरज व जोजो उर्फ सोहन से ड्रग्स लेकर अन्य कई युवक-युवतियों को बेचता है। सूचना के आधार पर तुषार पिता जय आहूजा उम्र 18 साल निवासी 13 साधू नगर माणिकबाग इंदौर नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उससे तथा प्रीति उर्फ आंटी तथा उसके बेटे यश से ड्रग्स लेने वाले जेत खिलजी पिता सलीम खिलजी उम्र 28 साल निवासी 29 ब्रुक बांड कॉलोनी जूनी इंदौर तथा निखिल अरोरा पिता हरीश अरोरा उम्र 23 साल निवासी 10 विष्णुपुरी भंवरकुआ इंदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उनके द्वारा लगातार इनसे ड्रग्स लेकर बाहर रहने वाले युवक युवतियों के साथ पार्टियां की जाती थी तथा ड्रग्स का उपयोग किया जाता था। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार गिरफ्तारशुदा आरोपी जोजो उर्फ सोहन से पूछताछ पर ड्रग्स सप्लाई में उसकी सहायता करने वाले उसके साथी राहुल पिता राजेश पथरोड उम्र 26 साल निवासी निवाडी रोड सरकारी अस्पताल के पास सेंधवा तथा जितेन्द्र पिता कैलाश कोली उम्र 22 साल निवासी लखन नगर सेंधवा को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी कपिल पाटनी पिता पवन पाटनी उम्र 23 साल निवासी 175 सोमान्य नगर इंदौर की देह व्यापार और ड्रग्स सप्लाई में सहायता करने वाले राज को भी गिरफ्तार किया गया है ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *