इंदौर : सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण विद किशोर कोडवानी ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के नाला क्रिकेट मैच पर सवाल खड़े करते हुए उसे महज वाहवाही लूटने की कवायद बताया है। कोडवानी का कहना है कि नदी सफाई प्रोजेक्ट में छह नदियां समाहित है तो यह नदी कहां से आई, जहां क्रिकेट मैच खेला गया। उनके मुताबिक जिला प्रशासन के पोर्टल (रिकॉर्ड )पर यह आशावन्ती नदी के बतौर दर्ज है तो नाला कैसे हो गई..?
नदी सीमांकन पर खड़े किए सवाल।
कोडवानी ने आशावन्ती नदी के पुल के बोगदे उसकी चौड़ाई दर्शाते हैं। नदी का सीमांकन कब, कहां व कैसे हुआ..? दो बोगदे वाली चौड़ी नदी क्रिकेट मैच स्थल से महज 300 मीटर दूर रिंग रोड पर सिंगल पुल बोगदे में कैसे सिमट गई, ये भी बड़ा सवाल है।
कोडवानी का कहना था कि सीवरेज लाइन नदी क्षेत्र में बिछाई गई है। इसके अलावा बोगदे के पीछे नदी की जमीन पर अवैध कब्जे भी साफ नजर आ रहे हैं। कोडवानी ने निगम व जिला प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि नदी सफाई तो हुई नहीं, क्रिकेट मैच की नौटंकी कर वाहवाही लूटने की कोशिश जरूर की गई।