निगमकर्मियों को सेना जैसी वर्दी पहनाना देश और सेना का अपमान : चिंटू चौकसे
Last Updated: May 16, 2024 " 04:38 pm"
इंदौर : नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने निगम की रिमूवल गैंग के कर्मचारियों को सेना जैसी ड्रेस पहनाने को देश और सेना का अपमान बताया है। उन्होंने इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की है।
चौकसे ने कहा कि सेना की वर्दी के साथ देश की सुरक्षा और सम्मान जुड़ा हुआ है।देश के नागरिकों के लिए सैन्य बल आदर और गौरव का स्थान रखते हैं।उनके जैसी वर्दी निगमकर्मियो को पहनाना सैन्य बलों का अपमान है। महापौर व निगमायुक्त का ये कृत्य सेना की गरिमा व सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने इसे मनमाना और तुगलकी फैसला बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है।
घोटाले को उजागर करने के कारण ही तत्कालीन निगमायुक्त को हटाया था।
चिंटू चौकसे ने करोड़ों के फर्जी बिल घोटाले में नेताओं की भी मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री, महापौर और उनसे जुड़े नेता भी इस घोटाले में शामिल हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा घोटाले की जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति के अभी तक जांच शुरू नहीं करने पर भी सवाल खड़ा किया।