इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल ने शुक्रवार को स्मार्टसिटी आफिस में निगम की आय में वृद्धि हेतु समीक्षा बैठक की।बैठक में अपर आयुक्त एस.के. चेतन्य, उपायुक्त लोकेन्दसिंह सौलंकी, राजस्व वृद्धि के संबंध में आउट डोर मार्केटिंग डिवाइसेस कंसलटेन्ट श्री नोमान और अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
समीक्षा बैठक में आयुक्त सुश्री पाल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर बी.ओ.टी. योजना के तहत चयनित किये गये स्थानों पर युनिपोल लगाने हेतु तीन झोन के प्राप्त टेण्डरों की स्वीकृति तथा शेष 04 झोनों के रिटेण्डर आगामी एक सप्ताह में पूर्ण करवानें के निर्देश दिये। इसके साथ ही सेन्ट्रल पोल, निगम के मार्केट भवनों की छतों, मल्टी मीडिया डिवाइजेस का उपयोग कर जहा पर विज्ञापन से आय प्राप्त हो सकती है ऐसे स्थानों का सर्वे कर चिन्हांकित करें तथा उन पर विज्ञापन के लिए स्थान देेने हेतु नियमानुसार टेण्डर प्रक्रिया एक माह की अवधि में पूर्ण की जावें। इसके साथ ही कम्पनियों द्वारा दुकानों पर बडे बडे साईन बोर्ड द्वारा विज्ञापन किया जा रहा है उनसे भी नियमानुसार विज्ञापन की राशि वसूलने हेतु कार्रवाई की जावें।
निगम की आय बढाने के लिए वसूली जाएगी विज्ञापन की राशि
Last Updated: August 1, 2020 " 07:31 am"
Facebook Comments