ईंट भट्टे में मिली लाश के मामले का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, चाकुओं से गोदकर की थी हत्या

  
Last Updated:  June 8, 2021 " 05:59 pm"

इंदौर : हीरानगर पुलिस ने युवक के अंधे कत्ल का 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए, वारदात में शामिल 5 आरोपियों को बन्दी बना लिया है। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 03 चाकू, मोटर साईकिल और मृतक की मोटर साईकल बरामद की गई।

ईंट भट्टे में मिली थी लाश।

एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने बताया कि पुलिस थाना हीरानगर पर 7 जून की सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि विशाल चौकसे के ईंट के भट्टे भानगढ पर अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी है। उक्त सूचना पर हीरानगर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अज्ञात मृतक के शव को अभिरक्षा मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस ने तेजी से जांच- पड़ताल करते हुए घटना की सूचना प्राप्त होने के 05 घण्टे के भीतर ही अज्ञात मृतक की पहचान कर ली। मृतक की शिनाख्त संदेश शर्मा पिता ललित शर्मा उम्र 21 साल निवासी बजरंग नगर इन्दौर के रूप में हुई। वह रविवार 6 जून को दोपहर 12.00 बजे अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था, तभी से गायब था।

मारपीट का बदला लेने के लिए की हत्या।

एसपी पूर्व बागरी ने बताया कि जांच के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि श्रीकृष्ण एनक्लेव उज्जैन रोड इन्दौर निवासी सोनू उर्फ बटेरी विश्वकर्मा पिता हरिनाथ विश्वकर्मा उम्र 18 साल से, संदेश शर्मा का झगडा हुआ था। इस आधार पर सोनू उर्फ बटेरी की तलाश कर उसे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। गहनता से की गई पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ संदेश शर्मा की हत्या करना स्वीकारा। हत्या के दो दिन पूर्व संदेश शर्मा की महिला मित्र से सोनू विश्वकर्मा ने फोन कर बातचीत की थी, जिससे संदेश शर्मा नाराज हो गया। उसने शनिवार सुबह हीरानगर मेन रोड पर सोनू विश्वकर्मा को गिराकर उसके साथ मारपीट की और उससे पांच हजार रुपए छीन लिए। मारपीट से गुस्साए सोनू विश्वकर्मा ने संदेश शर्मा से बदला लेने की योजना बनायी। उसने अपने साथी ललित उर्फ केला गुरू पिता गोविन्ददास चौरसिया उम्र 19 साल निवासी गौरीनगर, अजय पिता रामप्रकाश यादव उम्र 18 साल निवासी जनकपुरी कॉलोनी एमआर 10 इन्दौर, संजय पिता गणेश अहिरवार उम्र 23 साल निवासी भाग्य लक्ष्मी कॉलोनी इन्दौर, रितिक उर्फ लड्डू पिता दिलीप सिसोदिया उम्र 20 साल निवासी गौरीनगर इन्दौर के साथ योजना बनाकर संदेश शर्मा को श्रीकृष्ण वाटिका एम.आर.10 पर बुलाया। वहां से नशा करवाने का कहकर संदेश की पल्सर मोटरसाइकिल व सोनू की मोटरसाइकिल से सभी भानगढ ईट भट्टे पहुंचे, जहां संदेश शर्मा की, सोनू विश्वकर्मा, ललित चौरसिया व संजय अहिरवार ने चाकुओं के कई वार कर हत्या कर दी। लड्डू व अजय यादव ने संदेश के हाथ पैर पकड रखे थे। इसके बाद सभी आरोपी घटना स्थल से भागकर अपने अपने घर चले गए। मुख्य आरोपी सोनू विश्वकर्मा उज्जैन भाग गया। सभी आरोपी सोनू, संजय, अजय, ललित उर्फ केला गुरू, रितिक उर्फ लड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल व मृतक संदेश शर्मा की पल्सर मोटरसाईकिल व हत्या मे प्रयोग किए गए हथियार आरोपियों की निशानदेही पर जब्त कर लिए गए है। प्रकरण मे थाना हीरानगर मे अपराध क्रमांक 387/21 धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्ध कर सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश करनें मे थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा, उनि. कमलकिशोर, उनि संजय धुर्वे, प्र.आर. विनोद पटेल, आर. इमरत यादव, आर. विशाल जादौन, आर. विजयसिह गौर, आर. जितेन्द्र मण्डलोई, महिला आर. सूर्यावती, सैनिक मुद्रिका तिवारी की सराहनीय भूमिका रही। एसपी पूर्व आशुतोष बागरी के मुताबिक वारदात का खुलासा करने वाली पूरी टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *