कोरोना से निपटने के लिए स्थापित कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली का एसीएस सुलेमान ने लिया जायजा

  
Last Updated:  June 2, 2020 " 04:48 am"

इंदौर : अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान ने सोमवार को कोरोना संक्रमण से उपजी समस्याओं से निपटने के लिये बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा संजय शुक्ला, संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी, आईजी विवेक शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र, कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी चन्द्रमौलि शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहन सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद वे एआईसीटीएसएल पहुंचे वहां उन्होंने इन्टीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। श्री सुलेमान को बताया गया कि इस कंट्रोल रूम के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न सेवाएं और सुविधा मुहैया कराई गई, इनमें हेल्पलाइन के माध्यम से कोविड-19 के संभावित मरीजों को उपचार संबंधी मार्गदर्शन तथा अन्य जानकारियां देने, टेलीमेडिसीन के माध्यम से डॉक्टरों द्वारा मरीजों को सामान्य बीमारियों के इलाज आदि के लिये परामर्श देने तथा उनका उपचार करने, सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से नागरिकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण, कोरोना से निपटने के लिये किये गये विभिन्न प्रबंधों की मॉनिटरिंग तथा क्वारेंटाइन नागरिकों की स्वास्थ्य की निरंतर मॉनिटरिंग आदि के कार्य प्राधमिकता से समय-सीमा में किये गये।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *