शिव बारात और महाआरती ने मोह लिया मन।
इंदौर : शहर में देवाधिदेव महादेव की आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि धुधाम से मनाया गया। जगह – जगह शिवालयों में आकर्षक साज – सज्जा के साथ भजन, पूजन, अभिषेक व महाआरती के आयोजन किए गए। भोलेनाथ के दर्शन – पूजन के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से तांता लगा रहा। शहर के निपानिया क्षेत्र सहित तुलसी नगर, महालक्ष्मी नगर, साई कृपा, पावन धाम, अमृत पैलेस और समर पार्क जैसी अनेक कॉलोनियों में पूर्ण धार्मिक आस्था और उल्लास के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। तुलसी नगर स्थित चंद्रमोलेश्वर महादेव, अनंतेश्वर महादेव और सोमेश्वर महादेव मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों ने जल, दूध, पुष्प और बेलपत्र अर्पित कर भगवान शिव की आराधना की।
श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी और तुलसी नगर रहवासी संघ के तत्वावधान में सरस्वती धाम स्थित चंद्रमोलेश्वर महादेव मंदिर में प्रातः 4 से 6 बजे तक महाभिषेक संपन्न हुआ। संध्या 4 बजे भगवान शिव की भव्य बारात नगर भ्रमण के लिए निकली, जो विभिन्न सेक्टर्स से होते हुए अनंतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। इसके बाद मंदिर में विशेष श्रृंगार किया गया और रात 8 बजे भक्तिमय माहौल में महाआरती का आयोजन किया गया।
महाशिवरात्रि के अवसर पर तुलसी नगर स्थित सरस्वती धाम में पंडित प्रेम नारायण पंचोली के नेतृत्व में पांच दिवसीय रुद्राभिषेक अनुष्ठान भी संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सपत्नीक शामिल हुए। भक्तिभाव से ओतप्रोत माहौल में भजन-कीर्तन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कॉलोनी के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं l प्रसिद्ध भजन गायकों ने सुमधुर शिव भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
अनंतेश्वर महादेव और सोमेश्वर महादेव मंदिरों में भी दिनभर विशेष पूजन, श्रृंगार, भजन संध्या और महाआरती के साथ श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान शिव की कृपा का अनुभव किया।
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी आस्था और श्रद्धा की इस अद्भुत छटा ने पूरे क्षेत्र को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।