इंदौर : जनता कर्फ्यू में दी गई छूट का दुरुपयोग होते देख जिला प्रशासन ने सियागंज बाजार को आगामी आदेश तक बन्द करवा दिया है।
सोमवार को एसडीएम अंशुल खरे के नेतृत्व में प्रशासन, नगर निगम व पुलिस का अमला सियागंज पहुंचा था। निरीक्षण के दौरान अमले ने पाया कि मंजूरी थोक कारोबार की दी गई थी, लेकिन व्यापारी खेरची सामान की भी बिक्री कर रहे थे। दुकानों पर भीड़ लगी थी और सोशल डिस्टेंन्सिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था। ये नजारा देख एसडीएम खरे ने कार्रवाई करते हुए समूचा सियागंज बाजार ही बन्द करवा दिया। उन्होंने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कलेक्टर के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई। आगामी आदेश तक सियागंज बन्द रखा जाएगा।
Facebook Comments