गीत – संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ हुआ मीडिया मंत्रा का धमाकेदार आगाज

  
Last Updated:  February 29, 2024 " 06:05 pm"

देवी अहिल्या विवि के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग का वार्षिक आयोजन है मीडिया मंत्रा।

इंदौर : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले बहुचर्चित कार्यक्रम मीडिया मंत्रा का आगाज बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इसके तहत गायन,वादन नृत्य, नाटक, कविता जैसी विधाओं में छात्र – छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी। शुरुआत गायन प्रतियोगिता से हुई। शहर के विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र – छात्राओं ने स्पर्धा में भाग लेकर सुरीले अंदाज में अपनी प्रतिभा का नजारा पेश किया। प्रतियोगिता की निर्णायिका पत्रकारिता विभाग की ही डॉ. अनुराधा शर्मा रहीं। कोई प्रतियोगी गिटार लेकर आया, तो किसी ने रॉक बैंड के साथ परफॉर्म किया।

गायन प्रतियोगिता के बाद विभाग के विद्यार्थियों का कल्चरल फेस्ट संस्कृति मंत्रा आरंभ हुआ। यह कार्यक्रम शुरू से अंत तक ब्लॉकबस्टर रहा। कविता, बॉलीवुड गीतों पर डांस, क्लासिकल, सामाजिक विषमताओं पर आधारित नाटिका जैसी कई धमाकेदार प्रस्तुतियां इस दौरान दी गई।विभाग के ही कहत कबीरा ग्रुप द्वारा संत कबीर के गीतों की प्रस्तुति को खूब सराहना मिली। कलाकारों ने गीतों के बीच में जीवन के मर्म का सुंदर वर्णन किया। विभागाध्यक्षा डॉ. सोनाली नरगुंदे ने विभाग के अन्य प्राध्यापकों के साथ पहुंचकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

डॉ. सोनाली नरगुंदे ने बताया कि आने वाले दिनों में मीडिया मंत्रा के अंतर्गत ऐसे कई कार्यक्रम होने वाले हैं। 1 मार्च को इनसाइट मंत्रा टॉक शो का आयोजन होगा, जिसमें कपिल शर्मा शो के लेखक एकाग्र शर्मा, इंदौर से अयोध्या दौड़कर जाने वाले अंतराष्ट्रीय एथलीट कार्तिक जोशी, रिलेशनशिप कोच चौधरी, एस्ट्रोलॉजर भूमिका कलाम भाग लेंगे। विभिन्न अखबारों के संपादकों का पैनल भी उपस्थित होगा, जो समान नागरिक संहिता पर अपने विचार साझा करेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित सभागार में हो रहा है। 1 मार्च को जहां सभागार के अंदर टॉक शो का आयोजन होगा, वहीं बाहर फूड कार्निवल जारी रहेगा।

2, 3 और 4 मार्च को स्पोर्ट्स मंत्रा का आयोजन होगा। इसके बाद 5 मार्च को सूफी बैंड परफॉर्मेंस और डीजे नाइट होगी। डीजे नाइट के पासेस की जानकारी मीडिया मंत्रा के सोशल मीडिया पर उपलब्ध है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *