इंदौर : क्राइम ब्रांच ने आजाद नगर पुलिस के सहयोग से अक्षर धाम कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन मकान व खेत से 20 पेटी अवैध देशी शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब का मूल्य करीब 82 हजार रुपए बताया गया है।
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना आजाद नगर क्षैत्र की अक्षर धाम कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान एवं मकान के पीछे के खेत मे सूखी घास के नीचे शराब की पेटीयां छिपा रखी हैं जिनहें इन्दौर शहर के विभिन्न क्षैत्रों मे एजेटों के माध्यम से विक्रय करने की बातचीत चल रही है । उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच ने थाना आजाद नगर पुलिस के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर छापा मारा। वहां दो व्यक्ति मिले। एक ने अपना नाम मांगीलाल पिता थावर लाल मालवीय उम्र 65 साल निवासी अक्षर धाम कॉलोनी थाना आजाद नगर जिला इन्दौर एवं उसके साथी ने अपना नाम जगदीश पिता श्यामलाल मालवीय उम्र 27 साल निवासी 51 विनोबा नगर, तिलक नगर जिला इन्दौर स्थाई पता ग्राम सलामतपुरा कांटाफोड जिला देवास होना बताया। आरोपी मांगीलाल ने वह मकान स्वंय का होना बताया जिस मकान व पीछे स्थित खेत की घास में अवैध शराब छुपाकर रखी गई थी। यहां से 20 पेटी में रखी 152 बल्क लीटर शराब बरामद की गई।
आरोपी मांगीलाल व जगदीश के विरूद्ध थाना आजाद नगर में अपराध क्रमांक 344/21 धारा 34(2) म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।