इंदौर : करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के प्रकरणों में फरार, ₹10 हजार के इनामी आरोपी को क्राइम ब्रांच इंदौर ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहन पिता प्रमोद सेठी निवासी 01, गुलमोहर एक्सटेंशन, इंदौर थाना तुकोगंज के 02 प्रकरणों में फरार था।
वह “मेगापोलिश” के नाम से फरयादियो से पैसे निवेश करवाकर धोखाधड़ी करता था।
आरोपी द्वारा फरियादियों को इन्वेस्टमेंट के बदले ज्यादा मुनाफा देने का झूठा वादा कर करोड़ों रुपए ठग लिए थे।
आरोपी रोहन सेठी को पकड़कर उसके कब्जे से 2,35,000/- नकद ,03 मोबाइल व 01 लैपटॉप बरामद किया गया है। थाना तुकोगंज में आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments