नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रतलाम रेल मंडल की दो ट्रेनें प्रभावित

  
Last Updated:  December 12, 2021 " 05:29 pm"

इंदौर : उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल खंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की कुछ रेल गाड़ियाँ प्रभावित हुई हैं।
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल सिंगल लाइन सेक्शन पर नंदखास-मोठ-एरच रोड-परौना स्टेशनों के बीच दोहरीकरण को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की 2 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 12 व 19 दिसम्बर, 2021 की 19306 कामाख्या-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस झांसी – ग्वालियर – भिंड – इटावा – कानपुर सेंट्रल के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलायी जाएगी। ।
इसी तरह 21 दिसंबर, 2021 की 20414 इंदौर-वाराणसी जं महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 22 दिसंबर, 2021 की 20413 वाराणसी जं-इंदौर महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *