नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 12 स्थित मेट्रो हार्ट हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर आग लग गई। बताया जाता है कि 5 मंजिला इस अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग लगी जो ऊपरी मंजिलों तक भी पहुंच गई। आग लगते ही अस्पताल में अफरा- तफरी मच गई। धुंआ भर जाने से मरीजों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीजों को निकालकर सेक्टर 11 स्थित मेट्रो के ही दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। अभी भी कुछ मरीज आग में फंसे होने की खबर है। सूचना मिलने पर दमकलों के साथ पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। अस्पताल भवन में भरे धुएं को बाहर निकालने के लिए खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
Facebook Comments