इंदौर : योग में छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा इंदौर नोडल लेवल, इंटर कॉलेज योग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में प्रेस्टीज संस्थान तथा एसजीएसआईटीएस की छात्राएं विजेता एवं उपविजेता रहे, वहीँ बालक वर्ग में आईईएस व आईपीएस के छात्रों को विजेता तथा एसजीएसआईटीएस के छात्रों को उप विजेता घोषित किया गया।
पीआईईएमआर के निदेशक डॉ.मनोज कुमार देशपांडे ने सभी विजेता तथा उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं दीं। विजेता, उप विजेताओं का चयन शहर के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों के वरिष्ठ अधिकारियों एसजीएसआईटीएस से कमांडर (डॉ.) मनीष जयसवाल, सीडीजीआई से जमील खान, एक्रोपोलिस से धीरज वर्मा तथा आईईएस आईपीएस अकादमी से सतीश रघुवंशी द्वारा किया गया।
डॉ. पीयूष चौधरी, कार्यवाहक निदेशक एवं एडमिशन डायरेक्टर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्हें अपनी शारीरिक फिटनेस बढ़ाने के लिए योग को अपनी
नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।