इंदौर : पंचकुइया स्थित नाले में शुक्रवार को पहली बार नगर निगम द्वारा दंगल का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में पहलवान दंगल में भाग लेने पहुंचे और अपनी कुश्ती कला के जौहर दिखाए। महिला पहलवान भी कुश्ती एरिना में अपने दांव- पेंच दिखाने में पीछे नहीं रहीं।
पहले बहता था गंदा पानी।
पहले इस नाले में सीवरेज का बदबूदार पानी बहता था। नगर निगम ने नाले को साफ कर यहां कुश्ती एरिना बना दिया।
विजेता पहलवानों को किया पुरस्कृत।
सांसद शंकर लालवानी, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व एमआईसी सदस्य सुधीर देडगे, पूर्व पार्षद टीनू जैन, अपर आयुक्त नगर निगम श्रृंगार श्रीवास्तव ने पहलवानों को पुरस्कृत किया।
Facebook Comments