पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

  
Last Updated:  April 28, 2024 " 02:46 pm"

कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर की गई पार्किंग व्यवस्था।

इंदौर : दिनांक 28.04.2024 से दिनांक 04.05.2024 तक कनकेश्वरी मेला ग्राउण्ड पर बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज की 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। कथा भजन एवं आरती का कार्यक्रम शाम 04 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 10 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक डायवर्शन के साथ भागवत कथा में आने वाले श्रद्धालुओं की पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार की गई है।

🔹ये होगी पार्किंग व्यवस्था।🔹

समस्त प्रशासनिक वाहनों हेतु पार्किगः-

कार्यक्रम में तैनात समस्त प्रशासनिक वाहनों के चालक अपने वाहन धन्नालाल चौकसे धर्मशाला के बाई ओर स्थित दिव्यांग आईटीआई मैदान में पार्क कर सकेगे।

देवास की ओर से आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग।

भोपाल, ग्वालियर, देवास की ओर से आने वाले समस्त श्रद्धालु अपने वाहन देवास नाका, निरंजनपुर, बीसीसी तिराहा, न्याय नगर, हीरानगर चौराहा, चंद्रगुप्त चौराहा से आईएसबीटी बस स्टैंड एमआर 10 के अंदर वाहन पार्क कर सकेंगे।

उज्जैन की ओर से आनेवाले श्रद्धालुओं की पार्किंग।

मंदसौर, रतलाम, उज्जैन की ओर से आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के वाहन अरविंदो अस्पताल से लवकुश चौराहा, एमआर 10 टोल नाका ब्रिज से उतर कर बाई दिशा में स्थित आईएसबीटी बस स्टैंड में पार्क किए जा सकेंगे।

धार की ओर से आनेवाले भक्तों के लिए पार्किंग।

धार, झाबुआ की ओर से आने वाले समस्त वाहन सुपर कोरिडोर होते हुए टीसीएस से छोटा बांगडदा चौराहा, सुपर कोरिडोर ओवर ब्रिज होते हुए लव- कुश चौराहा, एमआर 10 टोल नाका ब्रिज से उतर कर आईएसबीटी बस स्टैंड में वाहन पार्क कर सकेंगे।

खंडवा की ओर से आनेवाले श्रद्धालुओं की पार्किंग।

खण्डवा की ओर से आने वाले समस्त श्रद्धालु तेजाजी नगर, आईटी पार्क, भंवरकुआ टॉवर चौराहा, पलसीकर, कलेक्टर कार्यालय, महू नाका, गंगवाल, मरोमाता चौराहा, भागीरथपुरा, भंडारी तिराहा, परदेशीपुरा चौराहा, कनकेश्वरी माता मंदिर के सामने से होते हुए केशव कनक विहार के पास स्थित आईटीआई ग्राउण्ड में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। उक्त स्थानो पर पार्किंग हेतु विशेष व्यवस्था की गयी है।

ये रहेंगे प्रतिबंधित मार्ग:-

चंद्रगुप्त मोर्य चौराहा से देवनारायण दुध डेयरी होते हुए, कनकेश्वरी मैदान की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

आम वाला चौराहा, एक्सिस बैंक से कनकेश्वरी माता मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

बंधन गार्डन सब्जी मंडी चौराहा से कनकेश्वरी मैदान मेन रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे ।

हीरा नगर थाने के पीछे, फोटो फ्रेमिंग ग्लास हाउस से चंद्रवंशी देव नारायण दुध डेयरी की और जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

जय मल्हार गार्डन श्याम नगर मेन रोड से मिलन परिणय गार्डन की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

वीणा नगर से सत्यनारायण मुरली नाश्ता कार्नर, योगी फोटो स्टूडियो से देव नारायण दुध डेयरी की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

अभिनंदन नगर से श्री सांवरिया स्वीटस नमकीन की दुकान तक कनकेश्वरी मैदान मेन रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

ये रहेंगे परिवर्तित मार्ग:

यातायात का दबाव अधिक होने पर कनकेश्वरी मैदान के आसपास रहने वाले आम नागरिको से अनुरोध है कि यातायात जाम जैसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिये निम्नलिखित परिवर्तित रिक्त मार्गो का प्रयोग करे।

श्याम नगर, श्याम नगर एनेक्स, वीणा नगर, अभिनंदन नगर, सुंदर नगर से आम वाला चौराहा होकर चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, बापट चौराहा की ओर जाने वाला समस्त यातायात श्री सांवरिया स्वीट्स एण्ड नमकीन से बाएं मुडकर श्याम नगर होते हुए प्लॉट नम्बर ए/58 से दाहिने मुडकर रोहन होम केयर से बाएं मुडकर, नीरज ट्रेडर्स से दाहिने मुडकर सांई नाश्ता पाईट से चौहान प्रापर्टी कार्नर होते हुए सीधा एमआर 10 सर्विस रोड चंद्रगुप्त चौराहा के पास से शहर में आ जा सकेगे।

गौरी नगर, खातीपुरा, पिंक सिटी, नार्थ ऐवन्यु जगजीवन राम नगर से बाणंगा रेल्वे कासिंग की ओर जाकर बाएं मुडकर लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन होते हुए शहर मे आवागमन कर सकेंगे।

भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित:-

देवास नाका से सिक्का स्कूल बापट चौराहे की ओर भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

लवकुश चौराहा से एमआर 10 टोल नाका चंद्रगुप्त मोर्य चौराहे की ओर भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

बापट चौराहे से एक्सिस बैंक होते हुए आमवाला चौराहे तक भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

बाणगंगा रेल्वे कासिंग से खातीपुरा, गौरी नगर टेम्पो स्टैंड चौराहा, आम वाला चौराहे की ओर भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे ।

डीआरपी लाइन से परदेशीपुरा चौराहा एवं कनकेश्वरी माता मंदिर की ओर भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *