इंदौर. कोरोना की तीसरी लहर और संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने 56 अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधा शुरू कर दी है। हॉस्पिटल संचालकों को अपनी क्षमता के 30 प्रतिशत बेड आरक्षित रखने के लिए कहा है। कलेक्टर मनीष सिंह ने हॉस्पिटल की सूची जारी करते हुए कहा है कि सभी अस्पताल अपने स्टाफ को संक्रमितों के इलाज के लिए तैयार रखें। यह बदलाव 6 जनवरी से लागू हो चुके हैं।
इन अस्पतालों में होगा इलाज।
अपोलो, अरिहंत, शैल-बी, चोइथराम, यूनिक, क्लॉथ मार्केट, एपल, अरबिंदों, बांबे, सीएचएल, गीता भवन, ग्रेटर कैलाश, नोबल, इंडेक्स, लाइफ केयर, गोकुलदास, मयूर, मेंदाता, एसएनजी, सेंट फ्रांसिस, सुयश, सिनर्जी, बारोद, लक्ष्मी मेमोरियल, मेडीकेयर, वर्मा यूनियन, विशेष ज्युपिटर, मेडीप्लस, आनंद, सेवाकुंज, क्योरवेल, एमीनेंट, सी-३, आरके, ट्रूकेयर, सेवालय, सांई, पटेल, चरक, फोनिक्स, नक्षत्र, प्रमिला, यूनिक, भंडारी, व्हीएन, मेवाड़ा, गेटवेल, एमएनएच, लोटस, सिद्धार्थ, मिनेश और 4 अन्य अस्पताल शामिल हैं।