क्षमता से अधिक कांग्रेसी सवार होने से फंसी थी अस्पताल की लिफ्ट…

  
Last Updated:  February 22, 2021 " 04:18 am"

इंदौर : डीएनएस अस्पताल में पूर्व सीएम कमलनाथ के लिफ्ट में फंसने की घटना के लिए कांग्रेसी नेता ही जिम्मेदार बताए जा रहे हैं।दरअसल, इस घटना को सियासती रंग देने की कोशिश की जा रही थी लेकिन कांग्रेस के ही नेता पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लिफ्ट गिरने जैसी कोई बात नहीं हुई। लिफ्ट में कमलनाथ के साथ कई कांग्रेसी नेता व सुरक्षा कर्मी लिफ्ट में चढ़ गए थे। करीब 11 लोग लिफ्ट में प्रवेश कर गए थे। इतने लोगों का भार लिफ्ट सह नहीं पाई और एक डेढ़ फीट नीचे की ओर खिसक गई। इस बात से घबराए लिफ्ट में सवार किसी नेता ने लिफ्ट का नीचे जाने का बटन दबा दिया। इससे लिफ्ट तल मंजिल की ओर चली गई। बाद में लिफ्ट का दरवाजा खोलकर कमलनाथ व कांग्रेसियों को बाहर निकाला गया। सभी सुरक्षित थे। किसी को चोट नहीं आई थी।
सत्तू पटेल के मुताबिक कमलनाथ व अन्य नेता बाद में सीढ़ियों से चढ़ कर तीसरी मंजिल पहुंचे, जहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर पटेल भर्ती हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने रामेश्वर पटेल के स्वास्थ्य का जायजा लिया और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। सत्तू पटेल के अनुसार उन्होंने कमलनाथ से पूछा भी था कि क्या उनकी जांच करा ली जाए, इसपर कमलनाथ ने इनकार करते हुए कहा कि वे बिल्कुल ठीक हैं। अस्पताल में घटना की जांच करने पहुंचे जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी सत्तू पटेल की बात से सहमति जताई। उन्होंने भी लिफ्ट के गिरने की बात से इनकार किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *