पटाखों के कचरे से पटा शहर सफाई मित्रों की मेहनत से चंद घंटों में हुआ चकाचक

  
Last Updated:  October 25, 2022 " 06:07 pm"

शहर के प्रमुख बाजारों चौराहों, मार्गों के साथ ही रहवासी क्षेत्रों में चला स्वच्छता अभियान।

इन्दौर : दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह से ही रहवासी क्षेत्रों, बाजारों, मुख्य मार्गो,प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान का निरीक्षण करने निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सूर्योदय के पहले ही मैदान में उतर गई। उन्होंने निरीक्षण के साथ सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने सुबह 5:00 बजे राजवाड़ा से सफाई अभियान का निरीक्षण प्रारंभ किया। उसके बाद जवाहर मार्ग, मोती तबेला, सपना संगीता रोड, भंवरकुआं चौराहा, रीजनल पार्क, चोइथराम मंडी, राजेंद्र नगर व गोपुर चौराहा, रंजीत हनुमान मंदिर, फूटी कोठी चौराहा, महू नाका चौराहा, बियाबानी रोड, मालगंज चौराहा, पीपली बाजार कपड़ा मार्केट, मुंबई बाजार, राजवाड़ा, रिवर साइड रोड, मालवा मिल चौराहा, विजयनगर चौराहा, रिंग रोड, रोबोट चौराहा, खजराना चौराहा, बंगाली चौराहा, स्कीम नंबर 140 बायपास आदि स्थानों पर पहुंचकर उन्होंने सफाई अभियान का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।

मंगलवार को निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ आई डब्ल्यूएम की टीम सफाई कार्य में लगी हुई थी। वर्कशॉप विभाग से अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए गए थे। पटाखों के कचरे से पटा शहर सफाई मित्रों की तत्परता से सुबह 11 बजे तक ही एकदम चकाचक हो गया था। कहीं भी कचरे का नामोनिशान शेष नहीं रहा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *