इंदौर : लॉकडाउन खुलने के बाद से ही ठेले, फुटपाथ और रेहड़ी लगाकर सामान बेचने वाले छोटे कारोबारियों के पक्ष में कई संगठन आवाज उठा रहे हैं। नगर निगम द्वारा उन्हें फुटपाथ, मेनरोड व चौराहों से हटाए जाने का ये संगठन विरोध कर रहे हैं। सोमवार को भारत हितरक्षा अभियान नामक संगठन ने ठेले और फुटपाथी कारोबारियों को एकत्रित कर कलेक्टर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। वे उन्हें आजीविका कमाने का हक़ देने के साथ नगर निगम द्वारा हटाए जाने का विरोध कर रहे थे।
हाथों में तख्तियां थामकर की नारेबाजी।
सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी पथ विक्रेता हाथों में तख्तियां और तिरंगे झंडे लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना था उनसे अपनी रोजी- रोटी कमाने का मौलिक अधिकार छीना जा रहा है। बिना उचित स्थान मुहैया कराए उन्हें बेदखल कर दिया जाता है। उनके ठेले जब्त कर तोड़ दिए जाते हैं। उनके साथ जानवरों जैसा सलूक किया जाता है। ये सब बन्द होना चाहिए।