मध्यप्रदेश के पदोन्नति में आरक्षण मामले में सुनवाई टाल दी गई हैं और अब ये सुनवाई आगामी 14 फरवरी को होगी। लंबे समय से चलते आ रहे पदोन्नति में आरक्षण के मामले में आगामी 14फरवरी को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।जिसके बाद फैसला पर गौर किया जाएगा। हालांकि सुनवाई पहले ही हो जानी थी मगर हो ना सकी। गौरतलब हैं की पदोन्नति में आरक्षण के मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में बीते बुधवार को भी लगातार दूसरे दिन भी नहीं हो सकी। कोर्ट इस मामले को अब14 फरवरी सुनवाई करेगा। । कोर्ट ने हालांकि इससे पहले केस को मंगलवार की सुनवाई न हो पाने पर बुधवार को सुनने के लिए कहा था। लेकिन कोर्ट पहले से जिस मामले को सुन रहा था उसकी सुनवाई जब शाम तय यानि कोर्ट उठने के पहले नहीं खत्म हो पाई तो कोर्ट ने सुनवाई की तारीख को बढ़ा दिया। इस मामले को देखते हुए प्रदेश सरकार के कई अधिवक्ता और अधिकारी दिल्ली में पहले से ही मौजूद हैं, और इस पूरे मामले पर अपनी नजर जमाए हुए हैं।
पदोन्नति में आरक्षण पर सुनवाई टली, अब 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
Last Updated: February 2, 2017 " 07:57 am"
Facebook Comments