परदेशीपुरा पुलिस ने जिलाबदर बदमाश को किया गिरफ्तार, चोरी की एक्टिवा बरामद

  
Last Updated:  September 23, 2021 " 05:39 pm"

इंदौर : जिला बदर बदमाश को चोरी की एक्टिवा सहित थाना परदेशीपुरा ने बन्दी बनाया है। पंकज उर्फ शानु नामक इस बदमाश की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बीते अगस्त माह में जिला बदर किया गया था,उसका उल्लंघन कर वह शहर में घूमता पाया गया। आरोपी पंकज उर्फ शानू पिता बम्हानंद वर्मा उम्र.25 साल, 333/16 नन्दानगर इँदौर का रहनेवाला है।
आरोपी शानु उर्फ पंकज को जिला दंडाधिकारी इंदौर के आदेश दिनांक 12.08.2021 से 06 माह के लिए इंदौर जिले एवं उससे लगे सीमावर्ति जिलों की राजस्व सीमा से जिला बदर किया गया था । जिसका नोटिस आरोपी को दिनांक 17.08.2021 को तामिल कराया गया था किन्तु आरोपी इन्दौर के एनटीसी कलाली ग्राउण्ड पर घूमते हुए उक्त आदेश का उल्लंघन करता मिला । आरोपी के पास से जब्त एक्टिवा क्र.MP09-UJ- 7799 उसने करीब 15 दिन पूर्व शुक्ला सदन नन्दानगर से चोरी करना बताया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 735/21 धारा 14 म.प्र. राज्य सूरक्षा अधिनियम का पंजीबद्ध कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड हेतु JMFC कोर्ट इंदौर में पेश किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *