पलटवार की तैयारी में कोरोना, लगातार दूसरे दिन सौ से ज्यादा मिले संक्रमित…!

  
Last Updated:  November 10, 2020 " 03:22 am"

इंदौर : दीपावली के मद्देनजर बाजारों में उमड़ रही भारी भीड़ और मास्क पहनने में बरती जा रही लापरवाही कोरोना संक्रमण को दुबारा न्योता दे रही है। पहले उपचुनाव के चलते अपने स्वार्थ के लिए नेताओं ने रैलियों में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठी कर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई, अब लोग खुद लापरवाह हो गए हैं। नतीजा जिसकी आशंका थी, वही हो रहा है। कोरोना एक बार फिर पलटवार करने की तैयारी में है। बीते 6 दिनों से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार के बाद सोमवार को भी नए संक्रमित मरीजों की संख्या सौ के ऊपर रही। ग्रोथ रेट भी 2 से बढ़कर 6 फीसदी तक पहुंच गया है।

117 नए संक्रमित मिले।

सोमवार को 877 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन सहित कुल 2024 सैम्पलों की जांच की गई। 1893 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 117 की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। 11 रिपीट पॉजिटिव रहे जबकि 3 खारिज किए गए।आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 432764 सैम्पलों की अब तक टेस्टिंग की गई है। 34842 संक्रमित पाए गए हैं।

2 और मरीजों की मौत, सात सौ के करीब पहुंचा आंकड़ा।

सोमवार को कोरोना संक्रमित 2 और मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर कोरोना से इंदौर जिले में मौतों का आंकड़ा 699 तक पहुंच गया है।

42 मरीज किए गए डिस्चार्ज।

सोमवार को 42 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनके साथ अब तक कुल 32436 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। 1707 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *