पल्हर नगर स्थित प्रेम नगर बस्ती में पहुंचे सीएम शिवराज,बहनों ने आरती उतारी, राखी बांधी

  
Last Updated:  August 13, 2022 " 11:37 am"

आह्लादित बहनों ने बाँधी राखी और आरती उतारकर किया स्वागत।

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर भ्रमण के दौरान पल्हर नगर 60 फीट रोड स्थित प्रेम नगर भी पहुंचे। उन्होंने यहां निवासरत रहवासियों के साथ परस्पर संवाद किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत प्रतीक के रूप में चयनित हितग्राहियों को लाभ का वितरण भी किया। इस दौरान इंदौर के सांसद, महापौर तथा विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने यहाँ निवासरत लोगों से पूछा कि क्या वे यहीं पर रहना चाहते हैं। रहवासियों द्वारा हाँ कहने पर उन्होने निर्देश दिए कि यहां सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए।लोगों को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने यहाँ निवासरत सपेरा जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्या का निराकरण करने के निर्देश भी मौक़े पर उपस्थित कलेक्टर मनीष सिंह को दिए।
संवाद कार्यक्रम में जिन लोगों को लाभांवित किया गया उनमें लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पायल सोलंकी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत सजनबाई दुलाना, खाद्यान योजना के अंतर्गत दिलीपनाथ और रामकंवर बाई तथा आयुष्मान योजना के अंतर्गत हेमराज बामनिया शामिल है।

मुख्यमंत्री चौहान बस्ती के भीतर जाकर रहवासियों से भी मिले। उनके आगमन से खुश सपेरा समाज की बहनों ने उन्हें राखी बाँधी और आरती उतारकर स्वागत भी किया।

उल्लेखनीय है कि इंदौर शहर के वार्ड क्रमांक-4 में यह प्रेम नगर बस्ती 60 फीट रोड पल्हर नगर में स्थित है। इसे वर्ष 2001 में 60 फीट सड़क निर्माण के दौरान रहवासियों को विस्थापित कर बसाया गया था। उक्त बस्ती में अभी 70 परिवार निवास कर रहे हैं। उक्त बस्ती में प्रमुख रूप से सपेरा समाज, लोहार समाज, पारदी समाज एवं भील समाज के लोग निवासरत हैं। बस्ती में निवासरत लोगों का मुख्य व्यवसाय बांस की लकड़ी से लठ, झाड़ू, टोकनिया आदि तैयार करना है, जिसे वह थोक में अथवा मुख्य बाजार में विक्रय करते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *