इंदौर : प्रतिबंधित संगठन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के लिए इंदौर की कोर्ट में वीडियोग्राफी कर रही लॉ स्टूडेंट सोनू मंसूरी को रिमांड खत्म होने के बाद एमजी रोड थाना पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
अधिवक्ता नूरजहां अभी भी फरार।
अधिवक्ता नूरजहां खान, जिसके कहने पर सोनू मंसूरी जिला कोर्ट में वीडियो बना रही थी, अभी भी फरार है। पुलिस फिलहाल उसका सुराग नहीं लगा पाई है। इस बीच दो संदिग्धों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनके तार सोनू मंसूरी से जुड़े हैं।
Facebook Comments