पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव।
नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल सहित 4 राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल में 8 और असम में 3 चरणों में चुनाव होंगे। तमिलनाडु, केरल व पुड्डुचेरी में एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे।
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान।
पश्चिम बंगाल में हिंसक राजनीतिक हालात को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने कानून व्यवस्था को ध्यान में रख कर 8 चरणों में वोटिंग कराने का निर्णय लिया है। वहां मतदान का पहला चरण 27 मार्च, दूसरा 1 अप्रैल, तीसरा 6 अप्रैल, चौथा 10 अप्रैल, पांचवा 17 अप्रैल, छटा 22 अप्रैल, सातवां 26 अप्रैल और आठवां चरण 29 अप्रैल को सम्पन्न होगा। पश्चिम बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं।
असम में तीन चरणों में होंगे चुनाव।
असम विधानसभा चुनाव के लिए 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को मतदान होगा। यहां विधानसभा की कुल 126 सीटें हैं।
तमिलनाडु, केरल व पुड्डुचेरी में एक ही चरण में होगा मतदान।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासित पुड्डुचेरी में सिर्फ एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। तमिलनाडु में विधानसभा की 234, केरल में 140 और पुड्डुचेरी में 30 सीटें हैं। सभी राज्यों की मतगणना 2 मई को होगी। निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश स्थानीय प्रशासन को दिया है।