पहनावे के साथ हमारे आचार – विचार और व्यवहार में भी हो लचीलापन : मिस ओलिविया

  
Last Updated:  December 29, 2023 " 08:14 pm"

इंदौर : आईएमए द्वारा फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत स्किल डेवलपमेंट सेशन का आयोजन संस्था के जाल सभागृह स्थित मीटिंग रूम में किया गया। विषय था ‘सोशल एटीकेटीज एंड आर्ट ऑफ ड्रेसिंग’

संबंधित विषय पर सॉफ्ट स्किल ट्रेनर ओलिविया स्कारेंगुअवेल ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संस्कृति, स्थान और कार्यक्रम की प्रकृति को देखकर हमारे परिधान का चयन होना चाहिए। कपड़ों के साथ मैच करती एसेसरीज आपके व्यक्तित्व में निखार लाती है।

आत्मविश्वासी और संतुलित रहें।

मिस ओलिविया ने कहा कि हमें आत्मविश्वासी और संतुलित होना चाहिए। यह बात खुद के प्रति आश्वस्त रहने और दूसरों के प्रति सम्मान दर्शाने के लिए मोटिवेट करती है। विनम्रता से बात करना, अच्छा व्यवहार करना सकारात्मक सामाजिक वातावरण बनाने की कुंजी है।

व्यवहार में लचीलापन जरूरी।

मिस ओलिविया ने कहा कि अच्छे पहनावे के साथ हमारे आचार – व्यवहार में लचीलापन जरूरी है। इससे व्यक्तिगत और व्यावसायिक रिश्ते बेहतर हो सकते हैं। इससे समाज भी अधिक समावेशी और सामंजस्य पूर्ण बन सकता है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *