एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा मामा ने पाकिस्तान व वाड्रा के किलाफ चलाया थू थू अभियान।
इंदौर : पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा पहलगाम में किए गए हिंदुओं के नरसंहार और राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के देश विरोधी बयान पर थू थू अभियान चलाया गया। नवलखा चौराहे पर चलाए गए इस अभियान के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले और गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा द्वारा पहलगाम आतंकी घटना के लिए हिंदुओं को जिम्मेदार बताने के विरोध में एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा मामा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा और पाकिस्तान के पुतले पर बीजेपी कार्यकर्ताओं व स्थानीय रहवासियों ने थू थू कर अपना विरोध जताया। इस अभियान मे राकेश दौर, प्रिंस सौदे, राजू सोनकर, राजू जैन,,अनिल बोरासी , राजू शर्मा, अभिषेक हार्डिया , ऋषि पारासर, राजू बोरासी, बीजेपी कार्यकर्ता, इंदौर फिजिकल एकेडमी के स्टूडेंट, और स्थानीय रहवासी उपस्थित रहे।