पांचवी बार स्वच्छता में नम्बर वन आने पर लोगों ने किया सफाई मित्रों का सम्मान

  
Last Updated:  November 22, 2021 " 09:05 pm"

इंदौर : शहर के सफाईकर्मी, नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन ने जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता के क्षेत्र में पुन: सम्पूर्ण देश में अपनी अनूठी छाप छोड़ी है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में इंदौर शहर देश में प्रथम आने के साथ ही लगातार पांच बार देश का स्वच्छ शहर बनने पर विगत दिवस नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा इंदौर को सम्मानित किया गया। इंदौर को सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज एवं गारबेज फ्री सिटी में प्रथम आने पर भी सम्मानित किया गया।
नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने इंदौर शहर को प्राप्त तीनों अवार्ड शहर के जागरूक नागरिक और सफाई मित्रों को समर्पित किए हैं। उन्होंने प्रतिदिन शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कार्य करने वाले सफाई मित्रों के प्रति आभार जताते हुए नगर आगमन पर महिला सफाई मित्रों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।

स्वच्छता में नंबर वन स्थान दिलाने पर नागरिकों ने व्यक्त किया आभार।

शहर को स्वच्छता में देशभर में पांचवी बार पहला स्थान प्राप्त होने पर शहर वासियों ने सफाई मित्रों एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों पर कार्यरत ड्राइवरों को माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रतिदिन की तरह रविवार को जब डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन अपने निर्धारित समय एवं रूट पर कचरा लेने पहुंचे तो क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा ताली बजाकर उनका सम्मान किया गया। नागरिकों ने कहा कि यह इंदौर के लिए गौरव की बात है कि हमारे शहर में इस प्रकार के सफाई मित्र हैं जो प्रतिदिन हर मौसम में अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करते हैं।
इसी क्रम में जोन क्रमांक 09 वार्ड क्रमांक 44 एलआईजी कॉलोनी, जोन क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 17 कुशवाहा नगर, जोन क्रमांक 09 वार्ड क्रमांक 47 विश्राम कॉलोनी, जोन क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 10 बाणेश्वरी कुंड, जोन क्रमांक 09 वार्ड क्रमांक 48, जोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 49, जोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 55, जोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 09 कमला नेहरू कॉलोनी, जोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 04 पंचवटी कॉलोनी, जोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 07 जनता कॉलोनी, जोन क्रमांक 03 वार्ड क्रमांक 57 नारायण बाग, तिलक पथ, गणेश कॉलोनी, पंचायत कॉलोनी एवं शहर के विभिन्न कालोनियों व मोहल्लों में स्वच्छता में पांचवीं बार नंबर वन आने पर क्षेत्रीय नागरिकों ने सफाई मित्र, डोर टू डोर कचरा संग्रहण ड्राइवर एवं हेल्पर के साथ ही क्षेत्रीय दरोगा, एचएमएस बेसिक डिवाइन एवं अन्य एनजीओ के प्रतिनिधियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया । इसके साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा निगम कर्मचारियों को उपहार देकर भी सम्मानित किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *