इंदौर : डकैती डालने की योजना बना रहे 05 शातिर बदमाश पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में आ गए हैं। बदमाशों की पांच सितारा होटल पर डकैती डालने की योजना थी। आरोपियों से दो खटकेदार चाकू, टामी, लोहे के पाइप और लाल मिर्च पावडर बरामद। उक्त बदमाशो को स्टार चौराहा के पास खाली मैदान नाहर शाह कंपाउंड के पीछे से पकड़ा गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है, जिसमें अन्य घटनाओ का भी खुलासा होने की संभावना हैं।
ये हैं आरोपियों के नाम :-
- अकरम उर्फ छुटकू पिता मोहम्मद रफीक निवासी इलियास कॉलोनी, इंदौर।
- साहिल उर्फ बच्चा उर्फ जाहिद पिता रशीद शेख निवासी ओल्ड पलासिया इंदौर।
- महमूद उर्फ कल्लू पिता नब्बू खान निवासी 151 न्यू खैराबाद कॉलोनी, इंदौर।
- सोनू शाह पिता रजाक शाह निवासी 126 नहारशाह नगर खजराना, इंदौर।
- पन्ना लाल पिता शोभाराम राठौर निवासी विनय नगर बंजारा बस्ती खजराना इंदौर।
आरोपी अकरम पर पूर्व से एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। साहिल उर्फ बच्चा पर कुल 6 अपराध पंजीबद्ध हैं।
Facebook Comments