06 सितंबर को खंडवा से प्रारंभ होगी बीजेपी की इंदौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा

  
Last Updated:  September 4, 2023 " 10:37 pm"

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे यात्रा का शुभारंभ।

इंदौर संभाग की 42 विधानसभाओं में भ्रमण करेगी जन आशीर्वाद यात्रा।

23 सितंबर को होगा यात्रा का समापन।

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के अनुक्रम में इंदौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा 6 सितंबर को खंडवा से शुरु होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यात्रा18 सितंबर को इंदौर पहुंचेगी और 20 सितंबर तक शहर में भ्रमण करेगी।

42 विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करेगी जन आशीर्वाद यात्रा।

जन आशीर्वाद यात्रा के संभागीय संयोजक शंकर लालवानी और सह संयोजक जयपाल सिंह चावड़ा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान 31 बड़ी सभाएं, 15 छोटी सभाएं, 30 नुक्कड़ सभाएं, 55 रथ सभाएं और 12 रैलियां निकाली जाएंगी। ये यात्रा इंदौर संभाग की 42 विधानसभाओं में भ्रमण करते हुए कुल 2 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी।

लालवानी व चावड़ा ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा का संकल्प प्रदेश की डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए कार्यों को आम जनता तक पहुंचाना और उसका आशीर्वाद लेना है।

कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि यात्रा में केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों की सहभागिता होगी। हर विधानसभा में यात्रा का स्वागत किया जाएगा। यह यात्रा अभूतपूर्व होगी।

प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू,संभागीय टोली के सदस्य कमल वर्मा, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *