इन्दौर : संस्मय प्रकाशन द्वारा रविवार 20 मार्च को लालित्य ललित के व्यंग्य संग्रह *पाण्डेय जी छज्जे पर’ का विमोचन एवं लेखिका अदिति सिंह की पुस्तक ‘खामोशियों की गूँज’ पर चर्चा का आयोजन प्रेस क्लब सभागार में अपराह्न चार बजे किया जा रहा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व्यंग्य यात्रा के संपादक डॉ. प्रेम जन्मेजय, लोकसभा सचिवालय के संपादक रणविजय राव व नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक डॉ. लालित्य ललित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन मनीषा व्यास करेंगी।
संस्मय प्रकाशन की संस्थापक शिखा जैन ने बताया कि ‘व्यंग्य संग्रह ‘पाण्डेय जी छज्जे पर’ में लेखक डॉ. लालित्य ललित के चुनिंदा व्यंग्य सम्मिलित हैं, जो राजनीति और सामाजिक व्यवस्थाओं पर प्रहार करते हैं।’
लेखिका अदिति सिंह ने कहा कि ‘उनकी पुस्तक में प्रेम, वात्सल्य, करुण रस की कविताओं का संग्रह है।’ अदिति की पुस्तक खामोशियों की गूँज पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गरिमा दुबे व सुषमा व्यास राजनिधि चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम में शिक्षाविद डॉ. संजीव कुमार व ख्यात लेखक राजेश कुमार को भी सम्मानित किया जाएगा। पुस्तक विमोचन व चर्चा में शहर के सुधि साहित्यिकारों सहित गणमान्य नागरिक सम्मिलित होंगे।