भोपाल। भारत-पाकिस्तान के बीच 18 जून को हुए क्रिकेट मैच में भारत की हार के बाद कथित तौर पर पटाखे चलाने और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वाले लोगों पर मध्यप्रदेश पुलिस अब देशद्रोह का मुकदमा नही चलाएगी। अब इन पर सामान्य धाराओं के तहत मुकदमा चलेगा।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शहर में पाकिस्तान की जीत के बाद कुछ लोगों ने कथित तौर पर पटाखे चलाये थे और पाक के समर्थन में नारेबाजी की थी। बाद में पुलिस ने इस सिलसिले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन घटना के 3 दिन बाद अब पुलिस ने राजद्रोह का आरोप वापस ले लिया है। उन पर आईपीसी की धारा 153 (ए) के तहत साम्प्रदायिक सौहार्द भंग करने का मामला चलाया जाएगा।
Facebook Comments