इंदौर : साइबर अपराधियों ने इंदौर पुलिस की वेबसाइट को निशाना बनाया है। इंदौर पुलिस डॉट ओआरजी को हैक कर साइबर अपराधियों ने उस पर आपत्तिजनक बातें लिख दी हैं। जिसतरह की बातें हैकर्स ने लिखी हैं, उससे प्रतीत होता है कि वह पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है। पुलिस ने फिलहाल वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है।
जांच में जुटी पुलिस की साइबर टीम।
इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक होते ही हड़कम्प मच गया। पुलिस की साइबर टीम वेबसाइट को रिकवर करने में जुट गई है। हैकर्स के बारे में भी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
आईपी एड्रेस के जरिए की जा रही अपराधी की पहचान।
आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि फिलहाल साइट को ब्लॉक कर दिया गया है। आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपी की असल पहचान और जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में आईपीसी के साथ आईटी एक्ट की धाराओं में भी प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। आईजी मिश्र ने कहा कि इस घटना के बाद साइबर सुरक्षा के मानकों को भी अपग्रेड किया जा रहा है।
मोहम्मद बिलाल नामक पाकिस्तानी हैकर ने की ये हरकत..
बताया जाता है कि वेबसाइट हैक करने वाले हैकर ने आपत्तिजनक बातों के साथ अपना नाम मोहम्मद बिलाल लिखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हैकर गोवा और दिल्ली बीजेपी की साइट भी बीते दिनों हैक कर चुका है। करीब तीन साल पहले आंध्रा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक करने में भी इसी का हाथ बताया जाता है। हालांकि पुलिस का मानना है कि पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा कि हैकर इसी नाम का व्यक्ति है या कोई और…।
एक दिन पहले ही मप्र में घोषित हुआ था रेड अलर्ट।
बता दें कि हाल ही में यूपी पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया था। आतंकी यूपी के कई शहरों को निशाना बनाने की फिराक में थे। पूर्व में मप्र में सिमी की गतिविधियों को देखते हुए एक दिन पूर्व ही रेड अलर्ट जारी किया गया था। बावजूद इसके हैकर्स ने ये हरकत कर दी।