पार्षद कालरा के परिवार के साथ हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री हुए सख्त

  
Last Updated:  January 10, 2025 " 01:31 am"

बदमाशों के खिलाफ दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश, 06 आरोपी गिरफ्तार।

इंदौर : बीजेपी के पार्षद कमलेश कालरा और जीतू जाटव (यादव)के बीच हुए विवाद में कालरा के घर में घुसकर परिवार के साथ कतिपय हथियारबंद बदमाशों द्वारा की गई गालीगलौज व मारपीट की घटना को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य लोगों से पूछताछ करके 9 आरोपियों को चिन्हित किया है, जिसमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में नाबालिग से दुर्व्यवहार भी किया गया था,जिस कारण POCSO एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को निर्देशित किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। बता दें कि पार्षद कालरा और एक निगमकर्मी के बीच किसी काम को लेकर हुई बहस में एमआईसी सदस्य जीतू जाटव (यादव) का भी नाम आने के बाद कालरा व यादव में ठन गई थी, इसके चलते जीतू जाटव के समर्थक कहे जाने वाले बदमाशों के समूह ने पार्षद कालरा के घर में घुसकर उनके नाबालिग बेटे व मां के साथ गालीगलौज व मारपीट की थी। इस घटना के वीडियो वायरल होने के साथ कालरा व सिंधी समाज ने मुख्यमंत्री, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर एमआईसी सदस्य जीतू जाटव और उनके समर्थक बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इस घटना से बीजेपी व प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही थी। इस बात के मद्देनजर मुख्यमंत्री यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए कालरा परिवार के साथ गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश मिलते ही अबतक मामले में ढिलाई बरत रही पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए घटना में लिप्त 06 बदमाशों को धर – दबोचा। शेष बदमाशों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *