इंदौर : रविवार 28 फरवरी को इंदौर के पितृ पर्वत पर विराजित पित्रेश्वर हनुमान की स्थापना को एक वर्ष पूर्ण हो गया। इस अवसर पर साधु संतों की उपस्थिति में धार्मिक विधियों के साथ शाम को 16 लाख दीप प्रज्वलित किए गए। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, व पूर्व पार्षद चंदू शिंदे, राजेन्द्र राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दीपदान के इस विशालतम आयोजन में भागीदारी जताकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।
दीपों की रोशनी की जगमगाहट में दमकते पितृ पर्वत पर बीच हनुमान जी विराट स्वरूप के समक्ष रंगारंग आतिश बाजी भी की गई। तमाम श्रद्धालुओं को अंत में नुक्ती प्रसाद का वितरण किया गया।
Facebook Comments