मृतक की पत्नी का मित्र ही निकला कातिल।
इंदौर : तिलक नगर पुलिस ने पीपल्याहाना क्षेत्र में हुई सिक्युरिटी गार्ड की हत्या का खुलासा कर दिया है। मृतक की पत्नी के मित्र ने ही अपने साथी के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था।
ये था घटनाक्रम।
फरियादी धर्मेन्द्र पिता श्रीराम मिश्रा निवासी 139/6 देव नगर इन्दौर ने तिलक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मै तथा मेरा साथी रामजी शुक्ला लुमिनियस पावर बैटरी स्कीम नम्बर 94 पिपल्याहाना चौराहा इन्दौर पर गार्ड की नौकरी करते हैं। 12.3.2021 को शाम करीबन 7.30 बजे रामजी मिश्रा रात में गार्ड की ड्यूटी करने के लिए आया था । दिनांक 13.3.2021 को मै सुबह 8.30 बजे ड्यूटी पर आया तो देखा कि बिल्डिंग की प्रथम मंजिल पर गार्ड रामजी शुक्ला आफिस में पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान होकर काफी खून निकल रहा था । किसी अज्ञात बदमाश ने गार्ड रामजी शुक्ला की हत्या कर दी है । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 97 / 2021 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। तिलक नगर पुलिस ने घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान पाया कि अज्ञात आरोपियों द्वारा गार्ड रामजी शुक्ला की निर्मम हत्या की गई थी जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मृतक की हत्या किसी रंजिश के चलते की गई है । घटना स्थल पर खून आलूदा पैरो के चिन्ह पाये गए थे। प्रकरण की विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास के लोगों से एवं मृतक के रिश्तेदारों व दोस्तो से बारिकी से पूछताछ की गई । इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक रामजी शुक्ला का एक दोस्त आशीष विश्वकर्मा था जो घटना के बाद से नहीं दिखा है। वह मृतक के अंतिम संस्कार में भी शामिल नही हुआ है ।
आशीष विश्वकर्मा मृतक रामजी शुक्ला के साथ रहता था। उसका मृतक के घर आना – जाना लगा रहता था । आशीष विश्वकर्मा पर शंका होने से थाने लाकर पूछताछ की गई । आशीष विश्वकर्मा के मोबाइल फोन की वाट्सअप चेटिंग एवं कॉल डिटेल का अवलोकन किया गया। इससे पता चला कि संदेही आशीष विश्वकर्मा मृतक रामजी शुक्ला की पत्नी से मोबाइल फोन पर घंटों बात करता था। वाट्सएप पर भी वह लगातार चेटिंग करता था । इसके आधार पर आशीष विश्वकर्मा से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने मृतक रामजी शुक्ला की हत्या अपने दोस्त अभिषेक खाण्डे के साथ मिलकर करना स्वीकार किया ।
आरोपी आशीष विश्वकर्मा ने बताया कि दिनांक 12.3.2021 को उसने पुराने दोस्त अभिषेक को बुलाया तथा मूसाखेडी कलाली में शराब पी , उसके बाद आशीष तथा अभिषेक दोनों पैदल- पैदल लुमिनियस पावर बैटरी के ऑफिस पहुंचे, जहाँ रामजी शुक्ला मेन गेट पर ड्यूटी कर रहा था । आरोपी अभिषेक खाण्डे ने राम शुक्ला को मारने के लिये चाकू निकाला तो रामजी सीढियो से लुमिनियस के प्रथम मंजिल स्थित आफिस में पहुंच गया। आरोपीगण भी उसके पीछे पहुंचे और रामजी शुक्ला को घेरकर चाकू तथा हथोडे से सिर , गले एवं पेट मे वार कर हत्या कर दी । पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपी आशीष पिता भागचंद विश्वकर्मा उम्र 31 साल निवासी 52 अमन नगर मूसाखेडी इन्दौर और अभिषेक पिता कैलाश खाण्डे उम्र 26 साल निवासी 136/2 आलोक नगर मूसाखेडी इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया है।