स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति किया जा रहा जागरूक

  
Last Updated:  October 18, 2023 " 11:49 pm"

शहर के विभिन्न स्थानों पर हो रहे गरबो में नुक्कड नाटक व अन्य माध्यमों से लोगों को मतदान के लिये प्रेरित किया।

मतदाताओ को दिलाई गई मतदान की शपथ।

इंदौर : आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में इंदौर शहर में अधिक से अधिक मतदान को लेकर विभिन्न स्थानों पर स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मतदान में इंदौर को नंबर वन बनाने के लिए मतदाताओ को प्रेरित किया जा रहा है।

स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में शहर के गरबा पाण्डालो एवं धार्मिक स्थानों पर आने वाले नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्हें मतदान की महत्ता बताने के साथ मतदान दिवस को त्यौहार की तरह मनाते हुए अधिक से अधिक मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

नगर निगम द्वारा गरबा स्थलों पर मतदान को लेकर जागरूकता लाने संबंधी फ्लेक्स, बैनर, होर्डिग्स लगाए जा रहे हैं।

नगर निगम ने वार्ड 73 में अभिनंदन गरबा मंडल लाल बहादुर शास्त्री नगर, वार्ड 27 नंदा नगर रोड नंबर 10, वार्ड 46 अमर टेकरी पक्की पुलिया के पास, वार्ड 82 ग्लोबल स्कूल वाला गार्डन, वार्ड 37 अंबे गरबा मंडल राम कृष्णबाग कॉलोनी, वार्ड 11 भागीरथपुरा शिव मंदिर नवदुर्गा गरबा पांडाल, वार्ड 29 खांडेकर उद्यान, वार्ड 19 गरबा पांडाल भगतसिंह नगर, वार्ड 24 कुलकर्णी नगर, वार्ड 57 साउथ कमाठीपुरा गरबा मंडल, वार्ड 56 काछी मोहल्ला, वार्ड 82 फुटी कोठी परिसर मंदिर, वार्ड 2 चंदन नगर ऑटो स्टैंड, वार्ड 56 लाल मंदिर पुलिया, वार्ड 58 संकट हरण हनुमान मंदिर मराठी मोहल्ला, वार्ड 57 सबनीस बाग गोपेश्वर महादेव मंदिर, वार्ड 24 भंडारी ब्रिज कालका माता मंदिर, वार्ड 26 नेहरू नगर जीण माता मंदिर, वार्ड 36 अमृत पैलेस गार्डन हनुमान मंदिर, वार्ड 25 पाटनीपुरा सब्जी मंडी, वार्ड 27 दुर्गा माता मंदिर गार्डन प्राइम सिटी, वार्ड 29 जलेश्वर महादेव मंदिर स्कीम नंबर 74, वार्ड 75 नायता मुुंडला मदरसा, वार्ड 16 गरीब नवाज कॉलोनी, वार्ड 33 खाटू श्याम मंदिर कबीटखेड़ी, वार्ड 20 गौरीशंकर महादेव मंदिर गौरी नगर, वार्ड 6 सांई गंगोत्री प्रजापिता ब्रहमकुमारी योग शिक्षा ओम शांति नगर, वार्ड 67 श्री राम मंदिर छत्रीबाग, वार्ड 69 समाजवाद नगर बडा रणजीत हनुमान मंदिर, वार्ड 27 बजरंग नगर मजदूर चौक, वार्ड 6 मोतीबाबा गार्डन जनता क्वार्टर, वार्ड 63 नवलखा बस स्टैंड, वार्ड 37 भेरू बाबा मंदिर न्यू चित्रा नगर, वार्ड 78 शिव मंदिर अमितेष नगर, वार्ड 4 विद्याधाम मंदिर में आने वाले लोगों के साथ ही आस-पास के क्षेत्रीय नागरिकों को एनजीओ संस्था के सहयोग से इंदौर शहर को मतदान में भी नंबर वन बनाने के उददेश्य से जागरूक किया गया, मतदान के महत्व को नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाताओं को बताया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *