08 रातें 09 दिनों की होगी यात्रा, 12 अक्टूबर को होगी वापसी।
इंदौर : आईआरसीटीसी द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 4 अक्टूबर को पुरी-गंगासागर के साथ बैद्यनाथ व गया दर्शन यात्रा पर भारत गौरव ट्रेन रवाना होगी। इंदौर से प्रारंभ होने वाली इस ट्रेन में देवास, उज्जैन, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से भी यात्री सवार हो सकेंगे। इस ट्रेन में 06 स्लीपर, 04 थर्ड एसी, 01सेकंड एसी, 1 पेंट्री कार और दो बैटरी कोच होंगे। 08 रातें और 09 दिनों की ये यात्रा 12 अक्टूबर को वापसी के साथ पूरी होगी। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक केके सिंह ने यह जानकारी दी।
गया में कर सकेंगे तर्पण।
क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि यह यात्रा पितृपक्ष के समय आयोजित होने जा रही है। यात्रा में गया भ्रमण के दौरान यात्रियों को पूर्वजों के तर्पण का भी अवसर मिल सकेगा।
ये मिलेंगी सुविधाएं।
पुरी- गंगासागर, बैद्यनाथ, गया दर्शन यात्रा के दौरान यात्रियों को एलएचबी रैक में आरामदायक यात्रा, ऑन बोर्ड व ऑफ बोर्ड भोजन, आवास, बसों के जरिए दर्शनीय स्थलों की सैर, टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी।
ये रहेगा किराया।
इस यात्रा के लिए यात्रियों को स्लीपर श्रेणी में 14,950, थर्ड एसी में 23,750 और सेकंड एसी में 31,100 रुपए प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे। यात्रा की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इच्छुक पर्यटक इस यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर सीट की बुकिंग करवा सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए 0731-2522200, 8287931723 और 9321901866 पर कॉल कर सकते हैं।