पुलिस की पिटाई से मृत युवक के मामले की हो सीबीआई जांच- गहलोत

  
Last Updated:  April 25, 2019 " 07:15 pm"

इंदौर: केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने इंदौर के गांधीनगर थाने में पुलिस की बर्बर पिटाई के कारण हुई संजय नामक युवक की मौत की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे क्रूरतम हत्या करार देते हुए दोषी पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री श्री गहलोत ने कहा कि केवल मृत युवक ही नहीं उसकी बुजुर्ग मां और छोटे भाई के साथ भी पुलिस ने बुरीतरह मारपीट की। इस मामले में भी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। श्री गहलोत के मुताबिक केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री होने के नाते उन्होंने इस क्रूरतम घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें सम्बंधित पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ समूची घटना की जांच का आश्वासन दिया है पर बीजेपी को उनकी जांच पर भरोसा नहीं है। इसलिए हमारी मांग है कि पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। वे इस सिलसिले में सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर अनुशंसा करेंगे।

एक करोड़ का मुआवजा दे सरकार।

केंद्रीय मंत्री गहलोत ने पुलिस की मारपीट में मारे गए दलित युवक संजय के परिवार को न्यूनतम 50 लाख से एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग भी प्रदेश सरकार से की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ऐसे मामलों में स्पष्ट गाइडलाइन है।

चौपट हो गई है प्रदेश की कानून व्यवस्था।

मंत्री श्री गहलोत ने आरोप लगाया की कांग्रेस के राज में मप्र में कानून- व्यवस्था चौपट हो गई है। कमलनाथ सरकार के 4 महीनों में ही 400 हत्याएं प्रदेश में हो चुकी हैं। महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाएं भी लगातार घटित हो रही हैं। तबादला उद्योग प्रदेश में चलाया गया, यही वजह है कि आयकर के छापे पड़े और 281 करोड़ रुपए इनके करीबियों से बरामद हुए।

देश में मोदी की सुनामी चल रही है।

केंद्रीय मंत्री गहलोत ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि देश में पीएम मोदी की सुनामी चल रही है। बीजेपी इस बार 300 सीटें जीतेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने दावा किया कि यूपी में भी बीजेपी को 2014 के बराबर ही सीटें मिलेंगी।

बलाई समाज ने गहलोत को सौंपा ज्ञापन।

बलाई समाज का प्रतिनिधि मंडल भी केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिये बर्बर तरीके से मारपीट कर युवक संजय की जान लेने और उसके परिजनों पर अमानवीय अत्याचार करने वाले पुलिसकर्मियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई। इसी के साथ मृतक युवक के परिवार को न्यूनतम 50 लाख से 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की गई। मंत्री श्री गहलोत ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे उनकी माग प्रदेश सरकार के समक्ष रखेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *